Donate us
November 7, 2024

Jat Dharamshala In Bhiwani:भिवानी में जाट धर्मशाला और किराया

0
JAT DHARMSHALA BHIWANI- भिवानी में स्थित जाट धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Jat Dharamshala in Bhiwani

हरियाणा का एक ऐसा शहर जो मुक्केबाजों (बाॅक्सर) के चलते पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाने वाला भिवानी शहर मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। यहां अनेकों मंदिर स्थित होने के कारण इसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है, यहां की प्रत्येक गली में मंदिर स्थित है। भिवानी को मुगलों ने अपना वाणिज्यिक केंद्र भी माना था। अगर आप भी इस छोटी काशी अथार्त भिवानी में घूमने आए हैं,तो इस पोस्ट के माध्यम से हम यहां की जाट धर्मशाला के बारे में आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

JAT BHAVAN BHIWANI-जाट भवन भिवानी

जाट धर्मशाला में आपके ठहरने के लिए सारी सुविधाएं मौजूद होने के साथ आपको एसी रूम जैसी फैसिलिटी भी मिल जाएगी। इस धर्मशाला का निर्माण सन् 1989 में किया गया था, जिसके बादनवनिर्मित धर्मशाला सन् 2005 में बनकर तैयार हुई। इस धर्मशाला में प्रवेश करते ही आपको धर्मशाला के दानदाताओं की सारी सूची दिख जाती है।

यह पूरी धर्मशाला डीलक्स और लक्जरी स्टाइल में बनी हुई है। यहां बड़े कॉन्फ्रेंस रूम और सेमिनार रूम भी बने हुए हैं। धर्मशाला के मुख्य हाल के भीतर आपको जाट समाज के तमाम क्रांतिकारी वीरों की तस्वीरें और उनकी शौर्य गाथाएं देखने को मिल जाएगी।

पूरी धर्मशाला का संचालन यहां कि जाट सेवा समिति के माध्यम से किया जाता है। यह सिर्फ भिवानी जिले के जाट समाज के लोगों के दान से बनी हुई धर्मशाला है। इस धर्मशाला में कुल 40 कमरें हैं, जिनमें से 5 एसी कमरे बने हैं। यहां पर ग्रन्थालय (library) भी बना हुआ है जिसमें ज्ञानार्जन की सारी पुस्तकें और समाचार पत्र मौजूद रहते हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हैं प्रत्येक नाॅन एसी वाले रूम में कूलर की व्यवस्था की गई है और साथ हीं सामान रखने के लिए अलमारी भी मिल जाएगी, प्रत्येक रूम के साथ अटैच बाथरूम की व्यवस्था मिल जाएगी।

एसी वाले रूम में आप दो व्यक्ति ठहर सकते हैं और सिर्फ इन्हीं रूम में टीवी और लाॅकर की भी सुविधा मिल जाएगी। ठंड के मौसम को मद्देनजर रखते हुए गर्म पानी के लिए गैस गीजर की व्यवस्था यहां पर आपको मिल जाएगी। कार पार्किंग के लिए तो यहां का क्षेत्रफल काफी विशाल हैं, आप आराम से गाड़ी कहीं भी पार्क करसकते हैं।

जाट भवन भिवानी का पता

पता – Near Vaish College, Ram Nagar, Vijay Nagar, Bhiwani, Haryana, 127021.

(वैश काॅलेज के पास, राम नगर, विजय नगर, भिवानी, हरियाणा, 127021)

तो दोस्तों जब भी आप भिवानी आएं तो यहां की जाट धर्मशाला में जरूर ठहरना और हमें कमेन्ट करके बताना कि आपको हमारी यह धर्मशाला वाली पोस्ट कितनी पसंद आयी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.