करनाल जिले का अस्तित्व बहुत ही प्राचीनतम है, जिसे महाभारत के राजा कर्ण द्वारा स्थापित किया गया था। यहां की कर्ण झील की पहचान पूरे देश में प्रसिद्ध है, जहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं। यहां पर कोस मीनार, कलंदर शाह का मकबरा, सीता माई मंदिर जैसे अनेकों पर्यटन स्थल मौजूद हैं। यदि आप भी करनाल घूमने आए हैं और यहां कोई धर्मशाला रात्रि गुजारने को देख रहे हैं, तो यहां की जाट धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम प्रदान करेंगे।
Jaat Bhavan Karnal-जाट भवन करनाल
जाट समाज द्वारा लोगों की सहायता हेतु बनाई गई है यह धर्मशाला करनाल के लिए बहुत ही खास है। यहां विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोग आते रहते हैं, जिनके रुकने के लिए धर्मशाला के द्वार हमेशा खुले रहते हैं। यहां साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के साथ आपको हाई क्वालिटी की सुविधाएं भी प्राप्त होती है।
आपने सुना ही होगा कि जाटों का दिल बड़ा होता है, जिसे आपको धर्मशाला में प्रवेश करते ही पता चलता है कि आखिर क्यों इतना बड़ा होता है, एक तरह से इतनी कम कीमत में आपको इतनी लग्जरी सुविधा प्रदान करना कोई इनसे सीखें। आप कम बजट में भी लक्जरी होटल में ठहरने जैसी सुविधाएं प्राप्त करते हैं।
यहां का पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के साथ आप की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्डों की भी तैनाती की जाती है। धर्मशाला में किसी भी प्रकार का नॉनवेज बिल्कुल प्रतिबंधित है। यहां आपको वातानुकूलित कक्ष भी मिल जाते हैं, जिसमें सिंगल बेड तथा डबल बेड वाले काफी सारे रूम अटैच बाथरूम के साथ भी मिल जाते हैं, जिसमें आप आरामदायक तरीके से रुक सकते हैं और अपनी थकान मिटा सकते हैं। आप धर्मशाला में आने से पूर्व ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं, वरन् आपको यहां काउंटर बूकिंग की भी सुविधा मिल जाती है। यहां पास में हीं आयुर्वेद का एक बड़ा अस्पताल भी है जहां बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, आप चाहें तो इस धर्मशाला में भी ठहर सकते हैं।
तो दोस्तों यदि आप भी करनाल आएं हैं तो हमने जो करनाल के जाट धर्मशाला बतायी वहां ठहरकर आप आराम कर सकते हैं और हमें कमेन्ट करके बताना कि आपको इस पोस्ट में क्या-क्या पसंद आया।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.