Donate us
December 22, 2024

Jat Dharamshala In Sirsa:सिरसा में जाट धर्मशाला और किराया

0
JAAT DHARMSHALA SIRSA- सिरसा में स्थित जाट धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Jat Dharamshala in Sirsa

सिरसा का नाम को शिरीष वनों की अधिकता होने के कारण पड़ा, जिसका जिक्र महाभारत में भी किया गया है। यहां पर पूर्व में सरस्वती नदी का प्रवाह हुआ करता था और यहां हरियाणा का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण भी स्थित है। इन सबके अतिरिक्त सिरसा में राजा सारस का किला, गुरु सिंह सभा का गुरुद्वारा, डेरा सच्चा सौदा आश्रम भी स्थिति है, साथ ही यहां सिख समुदाय की अधिकांश आबादी निवास करती है। यदि आप भी सिरसा घूमने आए और धर्मशाला को लेकर परेशान है तो यह पोस्ट आपकी सारी चिंताएं दूर कर देगी, जिसमें हम यहां की जाट धर्मशाला का जिक्र करेंगे।

Jat Bhavan Sirsa:जाट भवन सिरसा

सिरसा में स्थित यह जाट धर्मशाला आपको विश्राम करने के लिए शांत वातावरण उपलब्ध कराती है। सालासर धाम बालाजी मंदिर के ठीक सामने स्थित इस धर्मशाला में कई धर्मों के अनुयायी भी ठहरते हैं। यहां प्रवेश करते ही आपको भव्य प्रवेश द्वार के साथ इस विशाल धर्मशाला के नजारे आप को लुभाने लग जाएंगे।

धर्मशाला में वाहनों की पार्किंग के लिए धर्मशाला के बाहर ही विशाल क्षेत्रफल में पार्किंग लोन बना हुआ है, जहां सिक्योरिटी कैमरे की सुरक्षा में आपके वाहन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। इस धर्मशाला में सभी प्रकार की एसी और नॉन एसी रूम उपलब्ध हो जाते हैं, यहां पर शुद्ध RO पेयजल के साथ चिल्ड वाटर की भी मशीन लगी है, जिसमें से 24 घंटे ठंडा पानी आता है।

इस धर्मशाला की स्थापना 1991 में तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी के कर कमलों से किया गयी थी। धर्मशाला के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाती है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो। धर्मशाला में आकस्मिक चिकित्सा कीट की सुविधा आपको मिल जाती है, ताकि किसी प्रकार के इमरजेंसी में आपकी सहायता हो सकें। धर्मशाला में चेक इन करने के बाद आपको फिर से दुसरा रूम भी मिल जाता है।

धर्मशाला का किराया-

NameInclusionsContribution 
2 Bed Ac Room
  • Double Bed
Rs.784.00 
2 Bed Cooler Room
  • Double Bed
Rs.392.00 
2 Bed Non Ac Room (Non Attached)
  • Double Bed
  • Common Let-Bath
Rs.224.00

धर्मशाला का पता-

HUDA Shopping Bazar, Old Bus Stand, Near Town Park, Jat Dharmshala Road, Court Colony, Sastri Colony, Sirsa, Haryana, 125055.

(हुडा शाॅपिंग बाजार, पुराना बस स्टैंड, टाउन पार्क के पास, जाट धर्मशाला रोड़, कार्ट काॅलोनी, शास्त्री काॅलोनी, सिरसा, हरियाणा, 125055)

तो दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताना आपको यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.