Donate us
February 20, 2025

Marwari Dharamshala In Rameshwaram:रामेश्वरम में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला और किराया

0
Marwari dharamshala in Puri-पूरी में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

रामेश्वरम अपने चारों ओर से समुद्री इलाके से घिरा होने के कारण एक बहुत हीं सुंदर टापु जैसा दिखाई देता है। यहां के रामनाथ स्वामी मंदिर की भव्यता अपने आप में बहुत हीं अद्भुत है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रृद्धालु यहां पर आते हैं। यहां पर सी वर्ल्ड एक्वेरियम भी बना हुआ है, जिसमें काँच के अंदर बहुत सारे जलीय जीव रखे गये हैं। यदि आप भी रामेश्वरम आएं है, तो यहां पर आपके ठहरने की मारवाड़ी धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी.

1- BANGUR YATRI NIWAS -बंगुर यात्री निवास

रामेश्वर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित बांगुर यात्री निवास आपके आगमन हेतु अपनी विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराता है। अच्छी बात यह है कि धर्मशाला से रामेश्वर ज्योतिर्लिंग एकदम नजदीक हीं स्थित है, जहां आप धर्मशाला के सामने से ही ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। यदि आप घर के बाहर घर जैसें माहौल में रहना चाहते हैं, तो यह यात्री निवास आपको निश्चित ही घर जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यहां पर आपको एसी वाले रूम और नॉन एसी वाले रूम आसान कीमतों पर उपलब्ध हो जाते हैं। यात्री निवास के सेकंड फ्लोर से आपको समुद्री लहरों के नजारे और बीच दिख जाते हैं। यदि आपकी फैमिली बड़ी है और एक ही रूम में रहना चाहते हैं, तो यहां आपको एक बड़ा हॉल भी मिल जाता है, जिसकी कैपेसिटी 18 व्यक्तियों की होती है।

यात्री निवास में भोजन के लिए आपको ₹100 प्रति थाली में शुद्ध और शाकाहारी भोजन की सुविधा उपलब्ध हो जाती है, जो कि अनलिमिटेड थाली होती हैं, आप जितना चाहे उतना खा सकते हैं।‌ यहां पर आपको राजस्थानी थाली, गुजराती थाली और साउथ इंडियन थाली भी उपलब्ध हो जाती है। पीने के पानी के लिए यहां पर वाटर कूलर लगा हुआ है। यहां के कैंटीन में साफ-सफाई और हाइजेनिक का पूरा ध्यान रखा जाता है, जिससे आपको गंदगी की शिकायत नहीं मिलेगी।

Address: No. 26, South Car Street, Near Temple South Gate, Rameshwaram, Tamilnadu, 623526.

(न. 26, साऊथ कार स्ट्रीट, मंदिर का दक्षिण गेट, रामेश्वरम, तमिलनाडु, 623526.)

2- Maheshwari Bhakt Niwas Dharamshala (Building 1)

Address: Maheshwari Bhakta Niwas Dharamshala, Temple South Gate, 678/B, S Car St., Rameswaram, Tamil Nadu, 623526.

Room:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room (Family Only) (Building 1)
  • Double Bed
  • Western Attached Let-Bath
Rs.500.00

Special Note:

  • Only Gents or Single person or Extra Person are not allowed for check in
  • Hot Water is Available Outside the Room
  • The main gate will remain closed between 10:00 PM and 4:00 AM, Check-in Is not possible in between this time

तो दोस्तों यदि आप भी रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए हैं , तो यहां स्थित बांगुर यात्री निवास पर जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

Tags:

rameshwaram dharamshala online booking

maheshwari dharamshala rameshwaram contact number

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *