Donate us
November 12, 2024

Musafirkhana In Guwahati:गुवाहाटी में मुसाफिरखाना और सुविधाएं

0
Musafirkhana in Guwahati- गुवाहाटी में स्थित मुसाफिर खानो की जानकारी
Share the blog

Musafir Khana Guwahati-

प्राकृतिक सौंदर्य और  मन को मचलाती हवाओं के बीच स्थित गुवाहाटी असम राज्य का सबसे बड़ा शहर है। यहां के हरे भरे चाय के बागानों की खुशबू पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क भी है, जहां एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त माजुली द्वीप,रंग घर, हाजी मस्जिद आदि यहां के प्रसिद्ध स्थलों में शामिल हैं। यदि आप भी गुवाहाटी आए हैं तो यहां आपको ठहरने के लिए मुसाफिरखाना मिल जाता है, जिसकी सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है।

1- HAJI MUSAFIRKHANA ISLAMPUR – हाजी मुसाफिरखाना इस्लामपुर

चार मंजिला इमारत में सफेद पत्थरों से बना हुआ यह मुसाफिरखाना आपको ठहरने की लग्जरी सुविधाएं प्रदान करता है। यहां पर हाजी अली की दरगाह भी मौजूद है, जिसमें आप नमाज भी पढ़ सकते हैं। इस मुसाफिर खाने में आपको डीलक्स रूम पूर्ण स्वच्छता के साथ प्रदान किए जाते हैं। खाने के लिए यहां लग्जरी रेस्टोरेंट होने के साथ डायनिंग हॉल भी मिल जाता है। यह मुसाफिरखाना रात को 12 बजे बाद बंद हो जाता है तो आप इसके पहले हीं यहां पहुंच जाएं। इस मुसाफिरखाने में बड़े-बड़े दो हॉल भी है जिसमें आप छोटे-मोटे प्रोग्राम कर सकते हैं। पार्किंग के लिए यहां कम से कम 25 वाहन खड़े कर सकने की जगह होने के साथ बहुत ही अच्छी लोकेशन पर यह मुसाफिरखाना स्थित है।

पता Gandhi Basti, Sarania Hills, Guwahati, Assam, 781038

(गांधी बस्ती, सरानिया हिल्स, गुवाहाटी, असम, 781003)

2- GUWAHATI MUSAFIRKHANA – गुवाहाटी मुसाफिरखाना

गुवाहाटी में अगर आप आओ और कभी आपके पास पैसे उपलब्ध ना हो, तो इस मुसाफिर खाने में आप को मुफ्त ठहरने की सुविधा मिल जाती है। थोड़े से पैसों में आपको यहां साधारण और अच्छे कमरे भी उपलब्ध हो जाते हैं। खाने के लिए यहां के रेस्टोरेंट में आपको चिकन फ्राई, चिकन बिरयानी जैसें तमाम लजीज व्यंजन मिल जाते हैं। शहर के बीचों बीच स्थित होने से आपको यहां आने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है, आपको आसानी से रिक्शा और टैक्सी की सुविधा मिल जाती है।

पता Khanka Road, Near Masjid Path, Sijubari, Hatigaon, Guwahati, Assam, 781038.

(खनका रोड़, मस्जिद पथ के पास, सिजुबरी, हाथी गांव, गुवाहाटी, असम, 781038)

तो दोस्तों अगर आप भी चाय बागानों की नगरी गुवाहाटी आएं है तो हमारे बताएं इन दोनों मुसाफिरखानों में से जो भी पसंद आएं उनमें जरूर ठहरिएगा और हमारी पोस्ट को शेयर जरुर करिएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.