Donate us
September , 2024

Patanjali Ashram Haridwar- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार

0
Patanjali Ashram Haridwar- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार
Share the blog

Baba Ramdev Ashram in Haridwar

आज का हमारा आर्टिकल Patanjali Ashram Haridwar (Baba Ramdev ashram, Haridwar) से संबंधित है।

बाबा रामदेव एक प्रमुख योग गुरु देव हैं। बाबा रामदेव में अपने जीवन की सबसे सफल परियोजना पतंजलि योगपीठ का निर्माण किया है। आइए इस बारे में विस्तार से जाने।

Patanjali Haridwar Ashram-पतंजलि हरिद्वार आश्रम

पतंजलि योगपीठ -1

पतंजलि योगपीठ योग तथा आयुर्वेद में एक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान है। पतंजलि योगपीठ का उद्देश्य हरिद्वार को आयुर्वेदिक उपचार एवं दवा के लिए पूरी दुनिया में प्रचलित स्थल बनाना है। पतंजलि योगपीठ साल 2006 में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा महर्षि पतंजलि के नाम पर विकसित किया गया था। महर्षि पतंजलि योग के आविष्कार के ज्ञाता माने जाते हैं। पतंजलि योगपीठ का संचालन पतंजलि योगपीठ यूके ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। पतंजलि योगपीठ आयुर्वेदिक अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों आदि में पीड़ितों का इलाज करता है तथा उन्हें चिकित्सा संबंधी सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा पतंजलि योगपीठ संस्थान कैंटीन तजा एटीएम की सेवाएं भी प्रदान करता है।

पतंजलि योगपीठ - 2

पतंजलि योगपीठ का दूसरा चरण साल 2009 में शुरू हुआ। पतंजलि योगपीठ के इस विशाल परिसर में पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क आदि की सुविधाएं विकसित की गई। ‌ पतंजलि योगपीठ में सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पर्यटक तथा स्थानीय लोग किसी भी दिन आ सकते हैं।

Patanjali Yogpeeth Ashram, Haridwar Activities – पतंजलि योगपीठ आश्रम, हरिद्वार में होने वाली गतिविधियां

Patanjali Yogpeeth Ashram, Haridwar Activities - पतंजलि योगपीठ आश्रम, हरिद्वार में होने वाली गतिविधियां

पतंजलि योगपीठ में निम्नलिखित गतिविधियां संचालित होती है-:

पतंजलि योगपीठ में योग तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित शोध किए जाते हैं जिसके लिए पतंजलि रिसर्च सेंटर बनाया गया है। पतंजलि रिसर्च सेंटर का उद्देश्य आयुर्वेदिक उपचारों में सुधार लाकर प्राकृतिक रूप से औषधियों का निर्माण करना है।

पतंजलि योगपीठ में आयुर्वेदिक दवाओं तथा प्राकृतिक रूप से गंभीर रोग जैसे कैंसर, गठिया, मधुमेह, बवासीर, हड्डियों के रोग आदि के लिए रोजाना 50 से 200 पीड़ितों का आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है। पतंजलि योगपीठ में रेडियोग्राफी, रसायन प्रयोगशाला और अल्ट्रासाउंड जैसी आधुनिक सेवाएं भी उपलब्ध है ताकि आधुनिक तथा पारंपरिक तकनीक के माध्यम से मरीज का इलाज किया जा सके। इसके अलावा पतंजलि योगपीठ में जो पीड़ित बाहर से आते हैं उन्हें एक निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप की सुविधा उपलब्ध होती है।

पतंजलि योगपीठ में शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध है जो पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जाती है। पतंजलि विश्वविद्यालय में हर साल 50 विद्यार्थियों को दाखिल किया जाता है जिन्हें बीएएमएस के तहत डिग्री हासिल होती है। पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को जंगली पौधों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी जाती है।

पतंजलि योगपीठ में स्थित दिव्या फार्मेसी के तहत पॉलीहर्बल तैयारियों के अंतर्गत औषधीय पौधों से आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण किया जाता है।

पतंजलि योगपीठ में एक हर्बल विश्वकोश भी शामिल है जिसके तहत शरीर को प्राकृतिक पौधों तथा पत्तों से बने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है। इस हर्बल विश्वकोश का उद्देश्य त्वचा के रोगों को पतंजलि हर्बल प्रोडक्ट द्वारा ठीक करना है।

Patanjali Yogpeeth Ashram Haridwar Address-

दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे,नजदीक बहादराबाद,हरिद्वार – 249405,उत्तराखंड, भारत

Patanjali yogpeeth haridwar phone number- मोबाइल नंबर से संपर्क करें

+91-1334-240008, 244107, 246737

+91-1334-244805, 240664

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.