Donate us
November 20, 2024

Patanjali Ashram in Rishikesh- ऋषिकेश में स्थित पतंजलि आश्रम के बारे में जानकारी

0
Patanjali Ashram in Rishikesh- ऋषिकेश में स्थित पतंजलि आश्रम के बारे में जानकारी
Share the blog

Patanjali Yogpeeth Rishikesh- पतंजलि आश्रम ऋषिकेश

पतंजलि योग आश्रम जो कि पतंजलि इंटरनेइनल योग फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखंड के ऋषिकेश में संचालित किया जा रहा हैं। जहाँ आपको योग की शिक्षा दी जाती है, यह आश्रम registered Yoga school में से एक है जोकि 2001 में योग आश्रम और रिट्रीट सेंटर के नाम से खोला गया था। इस आश्रम का नाम योग के प्रसिद्ध गुरु पतंजलि महाराज पर रखा गया है। जिन्होंने प्राचीन योगा में अलग अलग योग आसन का गहन अध्यन किया और इसको दुनियाँ भर के लोगों तक योगा की किताबों, आयुर्वेद,  और शास्त्रों के द्वारा पहुंचाया।

Facilities At Patanjali Ashram Rishikesh - पतंजलि आश्रम ऋषिकेश में सुविधाएं

अगर आप चाहते हैं, कि आप एक professional की तरह योग में महारत हासिल करें तो आपको पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन में योग शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए जहाँ आपको ना सिर्फ शरीरिक योग का ज्ञान दिया जायेगा बल्कि मानसिक रूप और आत्मिक रूप से भी आपको मजबूती प्रदान की जाती है। अगर आप यहाँ आश्रम में रहकर ही योग सीखना चाहते हैं तो यहाँ आपको रुकने के लिए साफ सुथरे बड़े कमरे मिल जायेंगे जिसमें अटचैड let-bath है और गर्म पानी भी 24 घण्टों दिया जाता है।

 

और जब बात ऐसे आश्रम की ही रही हो जो आपके स्वास्थ से सीधा संबंध रखता है तो खाने पीने में फिर कैसे compromise हो सकता है यहाँ आपको दिन में दो बार स्वास्तिक भोजन मतलब की बिना मसाले और पोषणयुक्त दिया जाता है और साथ में आयुर्वेदिक चाय भी दी जाती है और इसके अलावा कॉफी की भी सुविधा है अगर आप ऊब जाएं तो खुद कॉफी बनाकर पी सकते हैं। और हर मंज़िल पर आपको hair dryer, प्रेस और  इलेक्ट्रिक केटल भी दी जाती है जिसे आप अपनी ज़रूरत के वक़्त उपयोग में ले सकते हो।

यहाँ आपको लौण्ड्री, टैक्सी की सुविधा तो मिलती ही है, साथ ही आप यहाँ की library से किताबें भी ले सकते हैं और यहाँ रीडिंग रूम में बैठकर  पढ़ सकते हैं।

Activities Patanjali Yoga Ashram - गतिविधियाँ पतंजलि योग आश्रम

पतंजलि आश्रम द्वारा यहाँ दुनियाँ भर में योग और meditation की वर्कशॉप, सेमिनार और शॉर्ट कोर्स चलाये जाते हैं। जिनसे प्रभावित होकर विदेशी भी पतंजलि आश्रम में योग, ध्यान और आयुर्वेदिक शिक्षा लेने आते हैं। यहाँ आपको योग टीचर की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जाती है जिसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

Address Of Patanjali Yoga Ashram | पतंजलि योग आश्रम का पता

पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन

ग्राम: तपोवन सराय पीओ: शिवानंद नगर वाया: ऋषिकेश जिला: टिहरी-गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत-249192

फोन: +91 9760 990 205 info@patanjaliyogafoundation.com

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.