राजकोट अपनी ऐतिहासिक विरासतों, स्मारकों और झीलों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। राजकोट को रेशम के कार्य और गोल्डन ज्वैलरी के लिए भी जाना जाता है। राजकोट में हीं महात्मा गांधी का बचपन गुजरा था, जिससे संबंधित जगहें भी यहां पर हैं। राजकोट में बने डाॅल म्यूजियम में 1500 से भी अधिक डाॅल्स का संग्रह किया गया है। यहां की लालपरी झील मैं आप बोटिंग का भी आनंद लेने के साथ रंजीत विलास पैलेस की भी सैर कर सकते हैं। यदि आप राजकोट आएं है तो यहां पर स्थित पटेल समाज की धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
1- सत्य विजय पटेल धर्मशाला राजकोट
राजकोट में स्थित पटेल समाज की यह धर्मशाला दिखने में तो थोड़ी पुरानी लगती है, पर यहां आपको सबसे कम दामों में ठहरने के लिए रूम की सुविधा मिल जाती है। इस धर्मशाला की राजकोट बस स्टैंड से दूरी 1 किलोमीटर है जहां तक आप रिक्शा या कैब के माध्यम 10 रूपये में धर्मशाला तक आराम से पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको सोने के लिए नयी बेडशीट्स तथा धुला हुआ Pillow cover मिल जाता हैं। धर्मशाला में आपको सिर्फ साधारण रूम उपलब्ध होने के साथ प्रत्येक रूम में दो पलंग लगे हुए हैं। यहां आपको 150 रूपये दिन में रूम मिल जाता है, जिसमें 200 रूपये आपको डिपोजिट कराना आवश्यक होते हैं, जो रूम खाली करने पर वापस मिल जाते हैं। मच्छरों से बचाव हेतु यहां Mosquito repellent लगा हुआ है।
धर्मशाला के आसपास कई सारे अच्छे भोजनालय है, जहां पर आप भोजन कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो रूम में ही टिफिन मंगवा सकते हैं। यहां पर आपको अटैच बाथरूम के स्थान पर कॉमन बाथरूम की सुविधा मिलती है तथा रूम में लोहे की जाली वाले पलंग लगे हुए हैं। धर्मशाला में ठहरने के लिए आपको आईडी कार्ड की जेरोक्स कॉपी जमा कराना अनिवार्य है। पुरानी होने के बावजूद धर्मशाला का मेंटेनेंस बहुत ही अच्छा है, जिसके लिए यहां का ट्रस्ट बहुत अच्छा कार्य करता हैं।
(गोंडल रोड़, भक्ति नगर स्टेशन रोड़, उद्योग नगर काॅलोनी, भक्ति नगर, राजकोट, गुजरात, 360002.)
2-Patel Dharma Shala DJ
Address: Bhupendra Road, near Hotel Kavery, Lohana Para, Rajkot, Gujarat 360001
3-Patel Chhagan Bhai Po. Dholariya Dharmshala
दोस्तों यदि आप भी राजकोट घूमने आए हैं, तो यहां पर पटेल समाज द्वारा संचालित धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताना कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.