Donate us
December 22, 2024
Punjabi dharamshala in Kurukshetra- कुरूक्षेत्र में स्थित पंजाबी धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Punjabi Dharamshala in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र भारत का एक प्रमुख एवं ऐतिहासिक स्थल है। कौरवों एवं पांडवों के बीच हस्तिनापुर को लेकर जो लड़ाई थी, वह भी यहीं पर हुई थी, इसलिए इसे महाभारत का युद्ध क्षेत्र भी कहा जाता है। कुरूक्षेत्र में स्थित ब्रह्म सरोवर यहां की सबसे अच्छी और लुभावनी जगह है। महाभारत युद्ध के महाकाव्य का चित्रण भी आपको कुरूक्षेत्र के पैनोरमा एंड साइंस सेंटर में दिख जाता है, जो कि देखने में बहुत भव्य हैं। यदि आप भी कुरुक्षेत्र आए हैं, तो यहां पर स्थित पंजाबी धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

पंजाबी धर्मशाला कुरूक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर से 1.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंजाबी धर्मशाला आपके लिए दो बेड वाले एसी रूम और कूलर रूम की व्यवस्था करता है। यह धर्मशाला एक बहुत ही बड़े क्षेत्रफल में फैली हुई है, जिससे आपको पार्किंग की भी कोई समस्या नहीं आएगी। धर्मशाला में एक बहुत बड़ा गार्डन बना हुआ है जहां पर आपको वेडिंग फंक्शन या किसी तरह का धार्मिक समारोह भी आयोजित कर सकते हैं। धर्मशाला में 2 बेड वाले एसी रूम का किराया ₹700 तथा दो बेड वाले कूलर रूम का किराया ₹400 है, जिसमें आप तीन से चार व्यक्ति आराम से ठहर सकते हैं। धर्मशाला की बिल्डिंग जरूर थोड़ी पुरानी दिखती है, पर यहां अंदर का मेंटेनेंस Appreciated हैं।‌ पंजाबी धर्मशाला एक सिंपल, Attractive और ब्यूटीफुल जगह पर स्थित है।

भोजन के लिए धर्मशाला में कोई किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है, लेकिन अगर आप यहां के रिसेप्शनिस्ट से बात करेंगे तो वह जरूर आपके लिए टिफिन की व्यवस्था का अरेंजमेंट करवा सकते हैं। धर्मशाला से ब्रह्म सरोवर, श्री कृष्ण संग्रहालय और दुख भंजन महादेव मंदिर बिल्कुल पास स्थित है, जहां तक आप टहलते-टहलते ही पहुंच सकते हैं। धर्मशाला में किसी भी प्रकार का जुआ-सट्टा या अभ्रद गतिविधियां नहीं की जा सकती है, ऐसे मामलों में लिप्त पाए जाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी यहां ठहरने वाले यात्री की होगी।

धर्मशाला का पता-

Near South Tank, Sannihit Sarovar, 50 Feet Road, Kurukshetra, Haryana, 136118.

(साऊथ टैंक के पास, सन्निहित सरोवर, 50 फीट रोड, कुरूक्षेत्र, हरियाणा, 136118.)

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • AC
  • Attached Let Bath
Rs.700.00 
2 Bed Cooler Room
  • Double Bed
  • Cooler
  • Attached Let Bath
Rs.400.00

तो दोस्तों यदि आप अभी अच्छाई और बुराई के बीच युद्ध वाली जगह कुरुक्षेत्र में आए हैं, तो यहां पर स्थित पंजाबी धर्मशाला में जरूर विश्रा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.