Donate us
December 22, 2024

Sindhi Dharamshala In Ahmedabad:सस्ती व् अच्छी धर्मशाला

0
Dharamshala in Ahmedabad- अहमदाबाद में स्थित धर्मशालाओ के नाम एवं पते
Share the blog

Sindhi Dharamshala in Ahmedabad

कई उद्योगों का मुख्य स्थल होने के साथ यहां पर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अतीत की याद दिलाते कई सारे राजसी स्थल भी हैं। यहां के नवरात्रि के उत्सव को देखने भारत के साथ -साथ विदेशों से भी पर्यटकों यहां आकर गरबों का आनंद उठाते है, साथ हीं मकर संक्रांति पर यहां का काइट फेस्टिवल भी बहुत प्रसिद्ध है। यदि आप भी अहमदाबाद आए हैं, तो यहां पर स्थित सिंधी धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

सिंधी धर्मशाला अहमदाबाद

जब आप अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं, तो यहां से 10 मिनट की पैदल दूरी पर स्थित सिंधी धर्मशाला आपके ठहरने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर आपको अच्छी कंडीशन वाले  रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां पर साधारण रूम आपको ₹300 और अटैच बाथरूम वाले रूम ₹400 में उपलब्ध हो जाते हैं। यदि आप सिंगल हैं तो यहां आपको नाॅन एसी वाला बेड 125 रूपये प्रति व्यक्ति और एसी वाला बेड 200 रूपये प्रति व्यक्ति में मिलने के साथ आपके सोने के लिए ब्लंकेट भी मिल जाता है। यहां पर आपको ऊपर नीचे जाने के लिए लिफ्ट भी मिल जाती है। यहां के वॉशरूम में आपको टॉवल और साबुन की भी सुविधा उपलब्ध हो जाती है।

यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि आपके द्वारा चेक आउट करने के बाद पूरे कमरे की सफाई करने के साथ ब्लैंकेट आपको धोकर उपलब्ध कराएं जाते हैं। धर्मशाला में आपको पानी की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है और पीने के पानी के लिए वाटर कूलर भी लगा है, साथ हीं यह आपके रात रूकने के लिए बहुत हीं Cheap Price में अच्छी जगह हैं। यहां पर आपको एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, जब भी आप यहां हो तो काउंटर से ही बुकिंग कराना होती है। खाने के लिए धर्मशाला के आसपास आपको कई सारे होटल और रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, जहां आपको ब्रेकफास्ट और डीनर की सुविधा भी थोड़े से पैसों में उपलब्ध हो जाती हैं।

धर्मशाला का पता-

138-144, Kalupur Kothi Rang Road, Sakar Bazar, Kalupur, Ahemdabad, Gujarat, 380002.

(138-144, कालुपुर कोठी रेंग रोड़, सकर बाजार, कालुपुर, अहमदाबाद, गुजरात, 380002.)

तो दोस्तों यदि आप भी अहमदाबाद आए हैं, तो यहां पर स्थित सिंधी धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कितनी पसंद आई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.