Donate us
January 23, 2025

Sindhi Dharamshala In Haridwar:हरिद्वार में स्थित सिंधी धर्मशाला और किराया

0
Sindhi dharamshala in Haridwar- हरिद्वार में स्थित सिंधी पंचायत धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Sindhi Dharamshala in Haridwar

हरिद्वार अर्थात ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग, यह वही शहर है जहां से होकर पुराने भारत के लोग अपनी चार धाम की यात्रा की शुरुआत करते थे। यहां की पहाड़ियों में से मोक्षदायिनी गंगा नदी निकलती है, जिसके लिए माना जाता है कि इसकी एक डुबकी मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। यहां पर विश्व का सबसे बड़े कुंभ मेले का भी आयोजन किया जाता है। यदि आप भी हरिद्वार आए हैं, तो यहां पर स्थित सिंधी पंचायत धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Sindhi Panchayat Dharamshala - Haridwar

हरिद्वार रेलवे स्टेशन और हर की पौड़ी के पास स्थित सिंधी पंचायत धर्मशाला आपको ठहरने के लिए घर जैसा माहौल प्रदान करती है। यहां से आप आसानी से हर की पौड़ी पर पहुंचकर गंगा स्नान कर सकते हैं। यहां के कमरे साफ-सुथरे और बड़े हैं, टॉयलेट और बाथरूम एकदम क्लीन रहते हैं। धर्मशाला के कर्मचारियों का दोस्ताना व्यवहार आपको मिलजुल कर रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। यहां के बिरला घाट पर आप गंगा की लहर को देख सकते हैं, साथ ही धर्मशाला का वातावरण भी प्रकृति के अनुकूल है। यह धर्मशाला फैमिली के हिसाब से अच्छी होने के साथ, आपकी जेब के लिए भी अनुकूल है, मतलब कि आपके लिए बजट फ्रेंडली है। यह धर्मशाला 3 मंजिला इमारत में बनी हुई है।

धर्मशाला में भोजन के लिए आखिरी फ्लोर पर भोजन क्षेत्र का भी संचालन किया जाता है, जहां पर आपको सात्विक भोजन प्राप्त हो जाता है। सुबह जब आप सो कर उठते हैं, तो यहां पर आपको चाय की व्यवस्था भी मिल जाती है।  यहां पर कमरों का प्राइस 150 रुपए से शुरू होकर ₹500 तक होता है, जो कि यहां पर सुविधाओं के साथ घटता बढ़ता रहता है। यदि आप सीढ़ी चढ़ पाने में सक्षम नहीं है, तो धर्मशाला में आपको लिफ्ट की भी सुविधा मिल जाती है। ठंड के मौसम के हिसाब से धर्मशाला के बाथरूम में नहाने के लिए गीजर भी लगा हुआ है।

Special Note:

Bhojanshala timing :-Lunch –   06:00 AM to 03:00 PMDinner – 06:00 PM to 10:00 PM   Pay & Parking AvailableMain Gate remain closed between 10.00 PM to 5.00 AM

धर्मशाला का पता-

Lalitrao Pul, Bhola giri Road, Birla Ghat, Haridwar, Uttarakhand, 249401.

(ललितराव पुल, भोला गिरी रोड़, बिरला घाट, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401.)

तो दोस्तों यदि आप भी मोक्ष की नगरी हरिद्वार में आए हैं, तो यहां स्थित सिंधी पंचायत धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी‌ और इस पोस्ट के बारे में आपको क्या-क्या पसंद आया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.