Donate us
December 22, 2024

Sindhi Dharamshala In Indore:कम कीमत में सस्ती व् अच्छी धर्मशाला

0
Sindhi Dharamshala Indore- इंदौर में स्थित सिंधी धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Sindhi Dharamshala in Indore

इंदौर के सराफा बाजार और 56 दुकान के स्ट्रीट फूड के लजीज व्यंजनों का जायका प्रत्येक व्यक्ति के मुंह में पानी ला देता है। यहां के राजवाड़ा पैलेस, लालबाग, कांच मंदिर और पातालपानी झरने को देखने बड़ी संख्या में सैलानी यहां पर आते हैं, यहां का नाइट कल्चर इसे एक सुंदर रूप प्रदान करता है। यदि आप भी इंदौर आए हैं, तो यहां पर स्थित सिंधी धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Sindhi Hindu Dharamshala, Indore

इंदौर सरवटे बस स्टैंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिंधी हिंदू धर्मशाला आपको ठहरने के लिए अपनी सुलभ सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इंदौर के रहवासी इलाके में स्थित होने के कारण यहां से सभी पर्यटन के स्थल आपको बहुत ही नजदीक पड़ते हैं। यह धर्मशाला आपको दो से पांच बेड वाले एसी रूम और साधारण रूम आपको Affordable Price में उपलब्ध कराती है। यहां पर आपके ठहरने के लिए 250 रूपये से रूम चार्ज शुरू हो जाते हैं, जो सुविधाओं के साथ आपके बजट के अनुसार बढ़ते जाते हैं। यहां के एक बड़े हाॅल में सोने के लिए पलंग भी लगे हुए हैं, जिसका किराया 50 रूपये होता है। धर्मशाला में आपका चार्ज प्रतिदिन के हिसाब से लगता हैं, जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर पुनः सुबह की 9 बजे यानि 24 घण्टे का होता है। यह पूरी बिल्डिंग आपको पुरानी धर्मशाला जैसी दिखाई देती है, पर यहां के अंदर के नजारे आपको यूनिक लगते हैं। धर्मशाला प्रबंधन द्वारा सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि आप अपने कीमती सामान की रक्षा स्वयं करें, किसी भी प्रकार की अनहोनी में धर्मशाला प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

धर्मशाला में भोजन के लिए आपको पास के हीं टिफिन सर्विस से 60 रूपये में शाकाहारी खाने का टिफिन मिल जाता है और यदि आपको कुछ अनलिमिटेड सा खाना खाना हो तो पास के उपाध्याय थाली पर आपको 110 रूपये में भोजन की अनलिमिटेड थाली उपलब्ध हो जाती है। यहां पर जितने भी सिंगल रूम है, उसके लिए धर्मशाला में काॅमन बाथरूम मिल जाता है, सिर्फ डीलक्स रूम में हीं सेल्फ वाशरूम की सुविधा मिल जाती है।

Address: 24, Prince Yashvant Road, Indore, Madhya Pradesh 452004.

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Simple Room (Common Let-Bath)
  • Double Bed
Rs.200.00 
2 Bed Non AC Room (Common Let-Bath)
  • Double Bed
  • Common Toilet
Rs.300.00 
2 Bed Non AC Room (Attached Let-Bath)
  • Double Bed
  • Wardrobe
Rs.500.00 
2 Bed AC Room (Attached Let-Bath)
  • Double Bed
  • Wardrobe
Rs.600.00 
10 Bed Non AC Room (Common Let-Bath)
  • 10 Single Beds
  • Wardrobe
Rs.1,000.00

तो दोस्तों यदि आप भी मिनी मुंबई इन्दौर में घुमने आए हैं, तो यहां स्थित सिंधी धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.