मुंबई भारत का वह शहर है, जहां भारत के टैलेंटो ने पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है, क्योंकि मुम्बई में टेलेंट की कद्र की जाती है। यहां का गणेश उत्सव इतना ज्यादा मशहूर है कि देश तो छोड़ो विदेश से भी लोग यहां पर गणेश उत्सव देखने आते हैं। गेटवे ऑफ इंडिया और होटल ताज यहां की खुबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। यदि आप भी मुंबई घूमने आए हैं, तो यहां स्थित सिंधी धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
सुक्कुर भवन धर्मशाला सिंधी समाज द्वारा संचालित की जाने वाली मुंबई की सबसे प्रतिष्ठित धर्मशाला है। यहां पर आपको विश्राम करने के लिए आरामदायक एसी रूम और नॉन एसी रूम के साथ डॉरमेट्री की व्यवस्था भी आपको मिल जाएगी। आप मुंबई जाते हो तो सोचते तो होंगे कि वहां पर ठहरने का खर्चा बहुत महंगा हो सकता है, लेकिन सुक्कुर भवन धर्मशाला में आपको किफायती कीमत पर और आपके बजट के अनुकूल ही रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यदि आप अकेले हैं तो यहां की डोरमेट्री में आपको ₹340 मैं एसी वाले हाॅल में 24 घण्टे के लिए मिल जाती है। अगर आपको रूम की फैसिलिटी चाहिए तो यहां पर ₹1900 रूपये में नॉन एसी वाले रूम तथा 2500 रूपये में एसी वाले रूम पर उपलब्ध हो जाते हैं।
इस धर्मशाला का Front View काफी attractive हैं और यहां का रिसेप्शन और स्टाफ वाले बहुत हीं Cooperative हैं। यदि आप फैमिली के साथ है तो यह धर्मशाला आपको Relax महसूस कराने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ती है। यहां पेमेंट के मामले में रिसेप्शनिस्ट का व्यवहार बहुत ही Strict है,जिसमें आप किसी भी तरह का Compromise नहीं कर सकते हैं। भोजन के लिए सुक्कुर भवन में ही कैंटीन का संचालन किया जाता है, जहां आपको टेस्टी फूड की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यदि आप कैंटीन में खाना नहीं चाहते हैं, तो आपको आर्डर पर अपने रूम में भी खाना उपलब्ध हो जाएगा।
Seth Issardas Varandmal Memorial Sindhi Dharam Shala Road
No.3, Nr. Khar Station
Khatwari Darbar Dharam Shala
Road No. 13 Khar
Multani Dharam Shala
Barbhai Mohalla,Zaveri Bazar , Masjid
Shri Motumal Dwarkadas Ahuja Dharam Shala
32 Nayagam Estate,Behind Hind Mata Cinema , Dadar
तो दोस्तों यदि आप भी मुंबई घूमने आए हैं, तो यहां के सुक्कूर भवन धर्मशाला में जरूर करिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.