Donate us
October 17, 2024

Swaminarayan Dharamshala In Delhi-दिल्ली में स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला की जानकारी

0
Swaminarayan dharamshala in Delhi-दिल्ली में स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

भारत की राजधानी दिल्ली सिर्फ एक राजधानी हीं नहीं अपितु भारत का पर्यटन हब भी बनती जा रहीं हैं।‌ अनेकों प्राचीन और ऐतिहासिक इमारतों को इस शहर में संजोए रखा है। एक ओर जहां लालकिले की खुबसूरती आपको अपनी ओर आकर्षित करती है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति भवन की सुंदर वास्तुकला भी पर्यटकों को लुभाने का कार्य करती है। इसके अतिरिक्त यहां का कुतुब मीनार और जामा मस्जिद को देखने भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां के चाँदनी चौक के परांठे और लाजपत नगर की चाट वाकई में स्वादिष्ट है। यदि आप भी दिल्ली आए हैं, तो यहां पर स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

SHRI SWAMINARAYAN MANDIR SEVASHRAM DELHI–श्री स्वामीनारायण मंदिर सेवाश्रम दिल्ली

कश्मीरी गेट बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वामी नारायण जी का यह मंदिर काफी अलौकिक हैं, जहां तक आप बस स्टैंड से पैदल हीं Walk करते हुए पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको रूम के साथ डोरमेट्री की भी सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यदि आप सोलो ट्रेवलर या फैमिली के साथ आएं है, तो यह जगह आपके लिए बहुत सुलभ हो सकती है। यहां पर आपको 600 रूपये में रूम उपलब्ध हो जाता है, जिसमें डबल बेड, 2 गद्दे तथा कपड़े रखने की अलमारी आती है। वहीं आपको डोरमेट्री भी 130 रूपये में उपलब्ध हो जाती है, अगर आप गुजराती है तो, जिसमें आपको गद्दा तथा काॅमन लेट-बाथ उपलब्ध होते है, जहां पर आप अपनी रात आराम से गुजार सकते हैं।

सेवाश्रम का गेट रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहता है, इसलिए आप कोशिश करिएगा कि इस समय के पहले हीं सेवाश्रम पहुंच जाएं। सर्दियों में आपके नहाने हेतु गर्म पानी की सुविधा मिल जाती है, जो आपको प्रति बाल्टी के हिसाब से मिलता है। यहां की भोजनशाला में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध हो जाता हैं, जो आपको दिन में तीन समय उपलब्ध रहता है, यहां का कैंटीन काफी विशाल होने के साथ एक ही बार में बहुत सारे लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते है‌, विशेषकर यहां गुजराती थाली आपको मिल जाती है।

दिल्ली स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला का पता- Swaminarayan dharamshala Delhi address

Shree Swaminarayan Temple, 13, Bela Rd, Railway Colony, Civil Lines, New Delhi, Delhi, 110054.

(श्री स्वामीनारायण मंदिर, 13, बेला रोड़, रेलवे कॉलोनी, सिविल लाइन्स, नई दिल्ली, दिल्ली, 110054)

तो दोस्तों यदि आप भी भारत की राजधानी दिल्ली घुमने आए हैं, तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण सेवाश्रम में एक बार अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.