Donate us
December 22, 2024

Swaminarayan Dharamshala in Somnath:सोमनाथ में स्थित स्वामीनारायण मंदिर और धर्मशाला

0
गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर राजकोट अपने खुबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ सांस्कृतिक वेशभूषा और खानपान के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यहां का रंजित विलास पैलेस दो सौ एकड़ में फैले होने के साथ अपने अंदर राजकोट के इतिहास को समेटे हुए है। राजकोट वहीं जगह हैं जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। यहां की लालपरी झील में बोटिंग के साथ आप रात के नजारों का भी आनंद उठा सकते हैं। यदि आप भी राजकोट आएं हैं तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Share the blog

Somnath Swaminarayan Dharamshala-

गुजरात में स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम माना जाता है। समुंद्र के किनारे स्थित यह ज्योतिर्लिंग हीरे-जवाहरातों की खान है, जिसके लिए मोहम्मद गजनवी ने यहां पर बार-बार आक्रमण किया था। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित होने के साथ यह जगह आध्यात्म और प्रकृति का संगम स्थल भी है। यदि आप भी सोमनाथ आएं है, तो यहां पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर और धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

SHRIMAN NARAYAN MANDIR AND DHARAMSHALA–श्रीमन नारायण मंदिर एवं धर्मशाला

Address: Near Shriman Narayan Mandir, Somnath Mandir Rd, Somnath, Gujarat, 362268.

(श्रीमन नारायण मंदिर के पास, सोमनाथ मंदिर रोड़, सोमनाथ, गुजरात, 362268.)

सोमनाथ बस स्टैंड से 1.3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपके ठहरने की विशेष सुविधा का प्रबंधन कराती है। यहां पर आपको ठहरने के लिए एयरकंडीशन वाले रूम तथा आपको साधारण रूम भी उपलब्ध हो जाते है‌। दो मंजिला में बनी यह धर्मशाला अच्छे बड़े परिसर में होने से आपको पार्किंग के लिए भी काफी स्थान उपलब्ध रहता है। यहां पर आपको चेक आउट करने का समय 12 बजे का होता , उसके बाद आपसे कुछ एक्स्ट्रा किराया भी लिया जा सकता है। यह धर्मशाला आपको Very Low Coast पर उपलब्ध होने के साथ आपको रूम सर्विस की सुविधा भी मिल जाती है।

सोमनाथ मंदिर और समुद्री इलाका यहां से पास में हीं होने से आप कभी भी जा सकते है‌। धर्मशाला के पास हीं श्रीमन नारायण स्वामी जी का आकर्षक मंदिर बना हुआ है, जो आपको धार्मिक माहौल भी प्रदान करता है। धर्मशाला में बड़ी संख्या में गोस्वामी समुदाय के लोग ठहरते हैं। यदि आप सिंगल हैं,तो आपको डोरमेट्री की सुविधा भी यहां उपलब्ध हो जाती है। भोजन के लिए सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है, आप वहां जाकर भी भोजन कर सकते हैं या फिर आसपास काफी सारे अच्छे रेस्टोरेंट आपको मिल जाते हैं, जहां आपको शाकाहारी भोजन उपलब्ध हो जाता है। यदि आप सोमनाथ मंदिर जाएं तो अपना कीमती सामान धर्मशाला के लाॅकर में हीं रखकर जाएं, जिससे आपका सामान सुरक्षित रहता है। यहां से मंदिर के लिए आपको रिक्शा और कैब आसानी से उपलब्ध हो जाती है, या आप पैदल भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

तो दोस्तों यदि आप भी सोमनाथ महादेव के दर्शन करने आए हैं, तो यहां पर स्थित श्रीमन नारायण धर्मशाला में अवश्य करिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.