अपने भव्य महलो, स्मारकों और ऐतिहासिक मंदिरों के कारण यह प्राचीन शहर आज गुजरात की प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक है। यहां का लक्ष्मी विलास पैलेस काफी बड़े क्षेत्र में फैले होने के साथ देश के आलीशान भवनों में शामिल है। यहां पर स्थित सूरसागर झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं और बहुत ऊंची शिव प्रतिमा को भी निहार सकते हैं। यदि आप भी वडोदरा आएं है , तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर एवं धर्मशाला
वडोदरा रेलवे जंक्शन से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर बहुत शांतिपूर्ण जगह पर स्थित है। यह पूरा मंदिर बहुत हीं सुंदर होने के साथ एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, जो भक्तों से खचाखच भरा हुआ रहता है। मंदिर के चारों ओर की साफ-सफाई बहुत अच्छी और व्यवस्थित तरीके से होती है।
मंदिर परिसर के सामने हीं बीएपीएस धर्मशाला भी स्थित है, जो बाहर से आएं हुए आंगतुको को एक आध्यात्मिक माहौल प्रदान करती है। एक – दो दिन रूकने के हिसाब से यह धर्मशाला आपको अच्छी और सफाई वाली फैसिलिटी उपलब्ध कराती है। धर्मशाला में आपको एयरकंडीशनर वाले रूम डबल बेड के साथ उपलब्ध हो जाते है, आप चाहें तो साधारण रूम में भी ठहर सकते है, जिसमें आपको दो सिंगल बेड उपलब्ध हो जाते हैं। रूम के अंदर हीं आपको कपड़े रखने के लिए अलमारी और अटेच बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है।
धर्मशाला के भोजनालय में आपको सुबह का लंच और शाम का डीनर निशुल्क उपलब्ध हो जाता है, जो आपको प्रसाद के रूप में दिया जाता है। धर्मशाला के साथ मंदिर परिसर में आपको गार्डन के साथ-साथ घुमने के लिए भी काफी बड़ी जगह उपलब्ध हो जाती है। परिसर में रात की जो लाइटिंग होती है, वह आपको यहां के अद्भुत नजारे पेश करती है।
(शास्त्री यग्नपुरूष मार्ग स्वामीनारायण मंदिर, नारायण वाड़ी, अतलादरा, वड़ोदरा, गुजरात, 390023)
2- Shree Swaminarayan Ashram, Sandhana
Address: Vadodara – Ahmedabad NH – 8, Opp. Bus Stand, Near Swaminarayan Mandir, Village – Sandhana, Taluka – Matar, Dist. Kheda, Gujarat – 387350
Room:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed Non AC Room
Double Bed
Rs.560.00
तो दोस्तों यदि आप भी वडोदरा में या आसपास कहीं पर आएं हैं, तो यहां पर स्थित स्वामी नारायण धर्मशाला में एक बार जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.