उज्जैन जिसको महाकाल की नगरी भी कहा जाता है। महाकाल मंदिर के अतिरिक्त यहां पर माता हरसिद्धि के मंदिर , बाबा काल भैरव के मंदिर और श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर के दर्शन भी कर पाएंगे। यदि आप उज्जैन में ठहरने और भोजन की सुविधा के बारे में जैन धर्मशालाओं की अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िये।
दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला आपको ठहरने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। Ac, Non Ac रूम के साथ भोजन, पार्किंग, सीसीटीवी जैसी तमाम सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। यहां से महाकालेश्वर मन्दिर की दूरी मात्र 750 मीटर ही है, जहां आप पैदल चलकर भी पहुंच सकते हैं।
पता – Shri Neminath Digambar Jain Mandir, Near Jaysinhpura Railway Crossing, Ujjain, 456010.
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed Non AC Simple Room
2 Single Beds
Rs.1,120.00
2 Person Non AC Room (Non Attached)
2 Mattress Only
Non Attached Let Bath
Rs.784.00
2-SHREE MAHAVEER JAIN DHARMSHALA–श्री महावीर जैन धर्मशाला
जैन समाज द्वारा संचालित इस धर्मशाला में आपके ठहरने के विशेष इंतजाम के साथ यहां आपको भोजन और शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी। यहां से महाकालेश्वर मंदिर 1.5 किमी की दूरी पर हीं स्थित है। पार्किंग के लिए जगह कम होने से आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना होगा।
पता – 20, Shri pal Marg, Path Kramank, Ujjain, Madhya Pradesh, 456006.
(20, श्री पाल मार्ग, पथ क्रमांक, उज्जैन, मध्य प्रदेश, 456006)
3- JAIN DHARMSHALA, Ujjain
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर से 2.5 किमी की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला सिर्फ जैन लोगों के ठहरने के लिए हीं हैं। यहां पर किफायती दामों में रूम की सुविधा मिल जाएगी। यहां पर बिना काम से चार दिन से ज्यादा किसी को ठहरने की अनुमति नहीं है। यह धर्मशाला मुख्य बाजार के बिल्कुल बीचों-बीच स्थित है।
पता – Kartik Chowk, Ujjain, Madhya Pradesh, 456006.
4- SHREE JAIN OSWAL BHAVAN–श्री जैन ओसवाल भवन
ओसवाल जैन समाज के सहयोग से चल रहीं यह धर्मशाला आपके ठहरने के लिए उचित दामों में कमरों की व्यवस्था करतीं हैं। यहां आपको लग्जरी सुविधाएं प्राप्त होने के साथ हाइजेनिक भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा। आपकी फैमिली के लिए यहां कम्बाइंड रूम भी मिल जाएंगे।
पता – Gautam Marg, Nayapura, Urdupura, Ujjain, Madhya Pradesh.
(गौतम मार्ग, नयापुरा, ऊर्दूपुरा, उज्जैन, मध्य प्रदेश।)
तो दोस्तों जब भी आप महाकालेश्वर दर्शन करने को आएं, तो हमारी बताई इन धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा। और हमें बताना, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
Tags:
jain dharamshala in ujjain
jain dharamshala in ujjain near mahakaleshwar
jain dharamshala in ujjain near railway station
best jain dharamshala in ujjain
jain dharamshala in ujjain near mahakaleshwar temple
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.