Donate us
November 8, 2024

Aggarwal Dharamshala Haridwar:हरिद्वार में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Aggarwal Dharamshala in Haridwar- हरिद्वार में स्थित अग्रवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Aggarwal Dharamshala in Haridwar

हरिद्वार एक ऐसा स्थान जो आपको हरि अर्थात ईश्वर के दर्शन कराता है, जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार की। मां गंगा के पावन आंचल और प्रकृति की गोद में बसे हरिद्वार की चंचल फिजाएं आपको अपनी और खींच ही देती है। पक्षियों की चहचहाहट और गंगा नदी की बहती कल-कल धाराओं में डुबकी लगाने हेतु हजारों-लाखों लोग यहां आते हैं। अगर आप भी हरिद्वार आए हैं और अग्रवाल धर्मशाला में ठहरने का विचार बना रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।

1- Maharaja Agrasen Agarwal Ashram, Haridwar

महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाने वाली धर्मशाला में आपको ठहरने के लिए एसी, नॉन एसी एवं साधारण रूम किफायती कीमतों पर मिल जाते हैं। भोजन की सुविधा आश्रम में नहीं होने से आपको बाहर अन्य होटल में भोजन करना होगा। धर्मशाला में किसी भी प्रकार के मांसाहार का सेवन तथा ऐसे लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। ठंड के मौसम में ₹10 प्रति बाल्टी में आपको गर्म पानी से नहाने की सुविधा मिल जाती है।

पताMaharaja Agrasen Agarwal Ashram Trust, Sapta Sarover Road, Motichur, Haridwar, Uttarakhand,249411.

(महाराजा अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट, सप्त सरोवर रोड़ , मोतीचूर, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249411.)

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • 2 Single Beds
Rs.800.00 
3 Bed AC Room
  • 3 Single Beds
Rs.1,000.00 
4 Bed AC Room
  • 4 Single Beds
Rs.1,200.00 
6 Bed AC Room
  • 6 Single Beds
Rs.1,500.00

2- AGGARWAL BHAWAN HARIDWAR

हरिद्वार की अग्रवाल समाज धर्मशाला देखने में तो सामान्य धर्मशाला जैसी लगती है, पर यहां की सुविधाएं किसी तीन सितारा होटल से कम नहीं है। आप गंगा स्नान करके आओ तो हर की पौड़ी के पास स्थित यह धर्मशाला आपके लिए सारी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। मध्यम वर्ग के लोगों को इस धर्मशाला में अपनी आरामदायक सुविधाएं दिलवाने के लिए यहां के ट्रस्टी का योगदान बहुत ही सराहनीय है। मुख्य बाजार और घाट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इस धर्मशाला का पार्किंग लोन काफी विशाल क्षेत्रफल में बना हुआ है।

यहां आने से पहले आप ऑनलाइन बुकिंग या ऑन कॉल बुकिंग अवश्य करवा लेवें, नहीं तो फिर यहां काउंटर बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यह हरिद्वार की किसी भी होटल का मुकाबला कर सकने वाली धर्मशाला है, जो कि एक Awesome Cleanliness and very Hygienic palace भी है। धर्मशाला में आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए योगा क्लासेस और जिम भी संचालित की जाती है। यदि आप सीढ़ियां चढ़ने में समर्थ नहीं है, तो यहां लिफ्ट की भी सुविधा मिल जाती है। पूरी धर्मशाला का इंटीरियर डिजाइन काफी lookable है, जो आपको आरामदायक सुकून के साथ Peaceful वातावरण प्रदान करता है।

धर्मशाला की भोजन व्यवस्था-

इस धर्मशाला में विशाल कैंटीन हॉल भी बना हुआ है, जिसका समय सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक आगंतुकों के लिए संचालित किया जाता है। कैंटीन का मेनू कार्ड रोजाना अलग-अलग होता है, जो बफर सिस्टम में यहां संचालित किया जाता है। किफायती दरों पर आप जितना खाना खाओ खा सकते हैं, लेकिन इतना भी नहीं कि आपको दिक्कत हो जाए। पानी के लिए कैंटीन में आपको RO पेयजल और बिसलेरी बोतल की भी सुविधा मिल जाएगी। कैंटीन में खाने का समय निम्न प्रकार से हैं –

ब्रेकफास्ट का समय सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक

लंच का समय दोपहर -12:00 बजे से 2:00 बजे तक

डीनर का समय सायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक।

AGGARWAL BHAWAN HARIDWAR ADDRESS

Near Primary School, SBI ATM ke samne, Mukhiya Gali, Old Rishikesh Road, Bhopatwala, Haridwar, Uttarakhand, 249410.

(प्राथमिक विद्यालय के पास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के सामने, मुखिया गली, पुराना रिषिकेश रोड़, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249410.)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.