Donate us
December 21, 2024

Aggarwal Dharamshala In Ballabgarh:बल्लभगढ़ में अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Aggarwal Dharamshala in Ballabgarh- बल्लभगढ़ में स्थित अग्रवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Aggarwal Dharamshala in Ballabgarh

हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में स्थित बल्लभगढ़ जाट समाज के लोगों का एक प्रमुख शहर है। यहां के प्रमुख स्थलों के बलराम गढ़ किला, नाहर सिंह महल, रानी की छत्री आदि ऐतिहासिक स्थल है, जिनकी स्थापत्य कला और शौर्य गाथाओं को देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं। यदि आप भी बल्लभगढ़ की इन ऐतिहासिक धरोहरों को देखने है, तो इस पोस्ट में आपको यहां रूकने की अग्रवाल धर्मशाला से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।

Aggarwal Dharamshala Ballabgarh-

श्री वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा दो मंजिला भवन में संचालित अग्रसेन अग्रवाल धर्मशाला में आपको ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए जाने वाले कमरे मिल जाते हैं। इस धर्मशाला की रेलवे स्टेशन से दूरी 800 मीटर होने के साथ ही बस स्टैंड से दूरी 400 मीटर है, जिससे यहां तक आप पैदल ही आसानी से पहुंच सकते हैं। धर्मशाला में वातानुकूलित रूम डबल बेड की सुविधा के साथ मिल जाते हैं, यदि आपको एक्स्ट्रा बेड की आवश्यकता हो तो वह भी यहां पर मिल जाता है। इस धर्मशाला के साधारण से रूम में 2 लोगों के ठहरने का किराया ₹600 तक लग सकता है।

यहां से बल्लभगढ़ की ऐतिहासिक रियासत बलराम गढ़ किला बेहद नजदीक हीं स्थित है। आपको धर्मशाला में फ्री पार्किंग की सुविधा भी मिल जाती है। अग्रवाल समाज के दानदाताओं की मदद से बनाई गई धर्मशाला में इस तरह की अच्छी सुविधाओं से पूरे समाज को विशेष मदद मिलती है। यहां के बड़े हॉल में शादी ब्याह के छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं, जिन्हें आयोजित करने में लगने वाली सारी सामग्री धर्मशाला के टेंट हाउस और स्टोर रूम में मिल जाती है। धर्मशाला में किसी भी प्रकार का नशा करने की सख्त मनाही है, और ऐसे लोगों को प्रवेश भी नहीं दिया जाता है।

Party Areas & Capacity

Hall 2(Non AC) -Seating:400, Max Capacity:600

Hall 1(AC) -Seating:400, Max Capacity:600

धर्मशाला का पता-

Near Ballabgarh Tehsil Office, Nathu Colony, Sector 4, Ballabgarh, Faridabad, Haryana, 121004.

(बल्लभगढ़ तहसील मुख्यालय के पास, नाथु काॅलोनी, सेक्टर 4, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा, 121004.)

तो दोस्तों यदि आप भी बल्लभगढ़ की ऐतिहासिक रियासतों को देखने आए हैं और रात यही रुकना चाहते हैं तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरना और हमें कमेंट करके बताना कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.