हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में स्थित बल्लभगढ़ जाट समाज के लोगों का एक प्रमुख शहर है। यहां के प्रमुख स्थलों के बलराम गढ़ किला, नाहर सिंह महल, रानी की छत्री आदि ऐतिहासिक स्थल है, जिनकी स्थापत्य कला और शौर्य गाथाओं को देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं। यदि आप भी बल्लभगढ़ की इन ऐतिहासिक धरोहरों को देखने है, तो इस पोस्ट में आपको यहां रूकने की अग्रवाल धर्मशाला से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
Aggarwal Dharamshala Ballabgarh-
श्री वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा दो मंजिला भवन में संचालित अग्रसेन अग्रवाल धर्मशाला में आपको ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए जाने वाले कमरे मिल जाते हैं। इस धर्मशाला की रेलवे स्टेशन से दूरी 800 मीटर होने के साथ ही बस स्टैंड से दूरी 400 मीटर है, जिससे यहां तक आप पैदल ही आसानी से पहुंच सकते हैं। धर्मशाला में वातानुकूलित रूम डबल बेड की सुविधा के साथ मिल जाते हैं, यदि आपको एक्स्ट्रा बेड की आवश्यकता हो तो वह भी यहां पर मिल जाता है। इस धर्मशाला के साधारण से रूम में 2 लोगों के ठहरने का किराया ₹600 तक लग सकता है।
यहां से बल्लभगढ़ की ऐतिहासिक रियासत बलराम गढ़ किला बेहद नजदीक हीं स्थित है। आपको धर्मशाला में फ्री पार्किंग की सुविधा भी मिल जाती है। अग्रवाल समाज के दानदाताओं की मदद से बनाई गई धर्मशाला में इस तरह की अच्छी सुविधाओं से पूरे समाज को विशेष मदद मिलती है। यहां के बड़े हॉल में शादी ब्याह के छोटे-छोटे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं, जिन्हें आयोजित करने में लगने वाली सारी सामग्री धर्मशाला के टेंट हाउस और स्टोर रूम में मिल जाती है। धर्मशाला में किसी भी प्रकार का नशा करने की सख्त मनाही है, और ऐसे लोगों को प्रवेश भी नहीं दिया जाता है।
(बल्लभगढ़ तहसील मुख्यालय के पास, नाथु काॅलोनी, सेक्टर 4, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा, 121004.)
तो दोस्तों यदि आप भी बल्लभगढ़ की ऐतिहासिक रियासतों को देखने आए हैं और रात यही रुकना चाहते हैं तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरना और हमें कमेंट करके बताना कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.