जम्मू और कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है। यहां अनेकों मंदिर स्थित होने के कारण इसे मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है। जम्मू में मां वैष्णोदेवी का मंदिर भी स्थित है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के साथ यहां के पर्यटन स्थल आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यदि आप भी जम्मू आएं है तो यहां पर आपके ठहरने की अग्रवाल धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Aggarwal Bhavan Jammu- अग्रवाल भवन जम्मू
अगर आप जम्मू होते हुए कटरा वैष्णो देवी यात्रा पर जाना चाहते हैं और यदि रात रुकने का जम्मू में ही हो, तो जम्मू की अग्रवाल धर्मशाला आपको Low Budget में रूम उपलब्ध करवा देती है। यहां पर आपको एसी रूम, नॉन एसी रूम, साधारण डॉरमेट्री तीन प्रकार के रुकने की फैसिलिटी Available है। बस स्टैंड से इस धर्मशाला की दूरी मात्र 1 किलोमीटर है, अगर आप पैदल यहां आते हैं, तो 15 मिनट में आप धर्मशाला पहुंच जाएंगे, या फिर ई-रिक्शा या ऑटो वगैरह से भी यहां तक पहुंच सकते हैं। डाॅरमेट्री का किराया इसमें 10 रूपये Per Person से शुरू होता है, जिसमें यहां आने वाले यात्रियों को दरी और चादर ही मिल पाते हैं, मैं उन्हें गद्दा या बैड प्रोवाइड नहीं होता है।
दूसरी डोरमेट्री यहां आती है ₹70 per person वाली, जिसमें उन्हें पंखे और कूलर की सुविधा मिल जाती है। साथ ही बेड, कंबल और तकिया भी मिल जाते हैं। इसके एक बड़े हॉल में 50 बेड लगे हुए हैं और जिनको जो बेड नंबर मिलता है,उसी बेड पर उन्हें सोना होता है, साथ ही आपके सामान की सुरक्षा के लिए आपको लॉकर भी दिया जाता है, जिसकी एक चाभी धर्मशाला संचालक के पास तथा दूसरी चाबी आपको दे दी जाती है।
तीसरी फैसिलिटी यहां आती है Ac वाली, जिसके लिए आपको पर्सनल रूम दिए जाते हैं, जिसके लिए ₹600 per day के हिसाब से चार्ज देना होता है। यहां मच्छरों से बचने के लिए Anti Mosquito repellent भी लगी हुई है। खाने के लिए भोजन की सुविधा यहां पर आपको मिल जाएगी।
Aggarwal Dharamshala Jammu Address-
Near Vivekananda Chowk, Gurudwara Sunder Singh Marg, Jammu Head Office, Jammu, 180001.
(विवेकानंद चौक के पास, गुरूद्वारा सुन्दर सिंह मार्ग, जम्मू मुख्यालय, जम्मू, 18001)
तो दोस्तों यदि आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए हैं, तो जम्मू की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.