Donate us
December 2, 2024

Aggarwal Dharamshala Mathura:मथुरा में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Aggarwal Dharamshala in Mathura- मथुरा में स्थित अग्रवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Agrawal Bhavan Mathura

मथुरा एक ऐसा शहर जहां से सनातन का उदय होने के साथ नंदलाला श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, जी हां हम बात कर रहे हैं मथुरा की। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में वैष्णव और शैव संस्कृति के एक साथ दर्शन किए जा सकते हैं। बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मंदिर, जुगल किशोर मंदिर आदि के साथ श्री कृष्ण के जन्म से जुड़ी सारी लीलाओं के मंदिर आपको यहां देखने को मिल जाते हैं। अगर आप भी मथुरा आए हैं तो यहां ठहरने की अग्रवाल धर्मशालाओं के बारे में सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम प्रदान करेंगे।

1- श्री तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला

Address: Shree Tilakdwar Aggarwal Dharmshala, Agra Road, Holi Gate-Tank Choraha Road, Choubey Para, Mathura, Uttar Pradesh 281001

श्री अग्रवाल सभा मथुरा द्वारा संस्थापित तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला में आपको किफायती दरों पर रूम की सुविधा उपलब्ध होने के साथ दो से 4 बेड वाले एसी रूम, पीने के लिए आर ओ का शुद्ध पेयजल और 24 घंटे इलेक्ट्रिसिटी की सुविधा आपको यहां मिल जाती है। यहां से विश्राम घाट और द्वारिकाधीश बेहद हीं नजदीक होने के साथ धर्मशाला के पास ही श्रीकृष्ण की लीलाओं का म्यूजियम भी स्थित है। यहां धर्मशाला में आपको लिफ्ट की सुविधा होने के साथ दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा भी मिल जाती है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let-Bath
Rs.1,000.00 
2 Bed Non AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let-Bath
Rs.750.00 
4 Bed AC Room
  • 2 Double Beds
  • Attached Let-Bath
Rs.1,500.00 
4 Bed Non AC Room
  • 2 Double Beds
  • Attached Let-Bath
Rs.1,300.00 
7 Bed AC Room
  • 7 Single Beds
  • Attached Let-Bath
Rs.3,000.00 
2 Bed AC Room (01 November to 05 November)
  • Double Bed
Rs.1,200.00 
4 Bed Non AC Room (01 November to 05 November)
  • 2 Double Beds
Rs.2,000.00

2- Agrawal Atithi Bhawan Bharatpur Gate, Mathura

Address: Agrawal Atithi Bhawan, Kotwali Gate, Manoharpur, Bharatpur Gate, Mathura, Uttar Pradesh – 281001

भरतपुर गेट के पास स्थित यह अतिथि भवन आपको ठहरने के लिए अच्छे और स्वच्छ कमरे उपलब्ध करवाता है। अतिथि भवन में आपको वातानुकूलित कमरों के साथ अटैच बाथरूम की सुविधा भी मिल जाती है। भवन का चेकआउट समय सुबह 10:00 बजे से है। यहां आने वाले यात्रियों को हिदायत दी जाती है कि वह अपने साथ ताला अवश्य लाएं तथा रूम के बाहर स्वयं अपना ही ताला लगावे, अन्यथा चोरी की कोई जवाबदारी धर्मशाला ट्रस्ट से नहीं ली जावेगी। कमरे में 3 दिन से अधिक देने पर चौथे दिन से डबल चार्ज देना होता है। भोजन के लिए यहां ₹70 में टिफिन की सुविधा भी आपको मिल जाती है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let-Bath
Starting at Rs.600.00* 
2 Bed Non AC Room (Non Attached)
  • Double Bed
  • Non Attached Let-Bath
Starting at Rs.500.00* 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let-Bath
Starting at Rs.1,000.00* 
4 Bed Non AC Room
  • 2 Double Beds
  • Attached Let-Bath
Starting at Rs.1,000.00* 
3 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Attached Let-Bath
Starting at Rs.1,200.00* 
3 Bed Non AC Room
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Attached Let-Bath
Starting at Rs.750.00*

यदि आप भी मथुरा के रंग में घूमने को आए हैं तो यहां की दोनों अग्रवाल धर्मशालाओं में से आप कहीं भी ठहर सकते हैं और हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.