Donate us
January 23, 2025

Aggarwal Dharamshala Vrindavan:वृंदावन में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Aggarwal Dharamshala in Vrindavan- वृन्दावन में स्थित अग्रवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Aggarwal Bhawan Vrindavan

वृंदावन जहां श्रीकृष्ण ने अपने लीलाएं की थी उत्तर प्रदेश में स्थित है। कृष्ण भक्तों की भीड़ बड़ी संख्या में यहां रोजाना रहती है। यहां बनाए गए प्रेम मंदिर की सुंदरता को ताजमहल से कम नहीं आंका जा सकता है। राधा रमण मंदिर, इस्कॉन मंदिर, रंगनाथ मंदिर, श्री कृष्ण की लीलाओं के चलचित्र के यहां के सौन्दर्य में चार चांद लगा देने वाली आभा है,जहां यात्री इसकी ओर खींचे चले आते हैं। आप भी वृंदावन आए तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रदान की जाएगी।

Agrasen Ashram, Vrindavan

आप किसी ऐसी धर्मशाला में ठहरें जहां सामने ही बांके बिहारी की मूर्ति दिखाई दें, तो कितना ही अच्छा होता है। वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मशाला बहुत ही Convention Price पर आपको कमरें की सुविधा उपलब्ध कराती है। यहां से दोनों ही मंदिर प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर बहुत पास में है। धर्मशाला के प्रत्येक फ्लोर पर Aqua Guard का Drinking water आपको मिल जाता है। वृंदावन के मुख्य मार्ग पर स्थित इस धर्मशाला में पार्किंग की जगह थोड़ी कम ही उपलब्ध हो पाती है, लेकिन दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए यहां पर जगह पर्याप्त है।

धर्मशाला के नीचे वाले फ्लोर पर डायनिंग हॉल बना हुआ है, जहां पर आपको ₹100 थाली के हिसाब से भोजन मिल जाता है, जिसमें रोटी, पापड़, दाल-चावल, मौसमी सब्जी और एक तरह की मिठाई भी परोसी जाती है। ब्रेकफास्ट के लिए यहां का मैन्यू रोजाना चेंज होता है। ठंड के मौसम में यहां रात को गर्म केसरिया दूध पर मिलता है जो कि बहुत ही टेस्टी और गुणों से भरपूर होता है। धर्मशाला के आसपास खाने की बहुत सारी दुकानें भी आपको मिल जाती है।

यहां का स्टाफ बहुत ही Courteous है, जो आपकी सभी तरह की मदद करने हेतु तत्पर रहता है। धर्मशाला में आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा आपको मिल जाती है, जिससे कि आपको कैश संभालने का कोई डर भी नहीं रहता है। आपको साधारण रूम के साथ एयर कंडीशनर वाले रूम भी यहां उपलब्ध हो जाते हैं, आप चाहें तो ठंड में हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Ac Room (Family Only)
  • Double Bed
Rs.800.00 
4 Bed Ac Room (Family Only)
  • 2 Double Beds
Rs.1,200.00

Special Note:

  • Extra Per Person (child age above 5 years) will be chargeable Rs. 100
  • The main gate will remain closed between 10:00 PM to 04:00 AM, Check-in is not possible at this time
  • AC will be on during the summer season only.
  • Food Facility Available
  • Breakfast : Time: 08:00 AM to 11:00 AM
  • Lunch : Time: 12:30 PM to 02:00 PM
  • Dinner : Time: 07:30 PM to 09:30 PM

Aggarwal Bhawan Vrindavan Address-

Maharaja Agrasen Dharmshala, Parikarma Marg, Raman Reti, Vrindavan, Uttar pradesh, 281121.

(महाराजा अग्रसेन धर्मशाला, परिक्रमा मार्ग, रामन रेती, वृंदावन, उत्तर प्रदेश, 281121.)

तो दोस्तों अगर आप भी वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं देखने आएं है तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेन्ट जरूर करना।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.