Donate us
February 20, 2025

Iskcon Guest House In Puri:पुरी में स्थित इस्कॉन धर्मशाला और किराया

0
Iskcon Puri Guest House- पुरी में स्थित इस्कॉन गेस्ट हाउस की जानकारी
Share the blog

पुरी जगन्नाथ सनातन धर्म की चार धाम यात्रा का एक महत्वपूर्ण स्थान है। बंगाल की खाड़ी के नजदीक स्थित होने से यहां से समुद्री इलाका भी इसकी मनोहारी छटा में चार चांद लगा देता है। यदि आप भी पुरी आए हैं, तो यहां के इस्कॉन मंदिर और उसके गेस्ट हाउस की सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।

Iskcon Puri guest house price

पूरी में बना हुआ इस्कॉन मंदिर का यह गेस्ट हाउस विश्व से आएं सारे भक्तों और मेहमानों की मेजबानी करता है। यहां पर श्री श्री राधा गिरिधारी मंदिर स्थित है, जो इस्काॅन मंदिरों के अंतर्गत आता है। यहां बने गेस्ट हाउस में आपको आवास के साथ-साथ भोजन की सुविधा भी आसानी से मिल जाती है। गेस्ट हाउस समुद्र के नजदीक होने से यहां की बालकनी से आपको समुद्री लहरों के मनोरंजक दृश्य भी दिखाई देते हैं। यहां के इस्कॉन गेस्ट हाउस की रूम सर्विस रीजनेबल प्राइज में आपको उपलब्ध करा दी जाती है। यहां पर चार कोटेज वाले रूम का चार्ज एक हजार रुपए प्रतिदिन होता है।

इस गेस्ट हाउस में स्वच्छता का इतना अधिक ध्यान रखा जाता है कि आपको कहीं पर कोई गंदगी नहीं दिखाई देती है। यहां गेस्ट हाउस में बने हॉल में प्रोजेक्टर के माध्यम से सत्संग का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाता है, जिससे कि यहां के गेस्ट हाउस का पूरा परिसर आपको भक्ति भाव से परिपूर्ण कर देता है। धर्मशाला में किसी भी प्रकार से फिजूल बर्बादी जैसे बिना काम के लिए इलेक्ट्रिसिटी या पानी का नल बिना काम के चालू छोड़ देते हैं, तो आपको जुर्माना भी भरना होगा, इस मामले में गेस्ट हाउस का प्रशासन बहुत ही सख्त है। यहां चलने वाले गोविंदा रसोई में आपको शुद्ध सात्विक और शाकाहारी भोजन भी मिल जाता है, जिसमें जमीन कंद का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाता है। गेस्ट हाउस में प्री रूम बुकिंग हेतु दिए गए नंबर पर आप संपर्क करके अपने रूम बुक करा सकते हैं। यह स्थान आपको पूरी के उत्कृष्ट नजर उपलब्ध कराती है।

Room:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC (Normal) Room
  • Double Bed
Rs.672.00

Iskcon Puri Guest House Address

New Marine Drive Road, Chaitanya Chowk, Swargadwar, Puri, Orissa, 752001.

(न्यू मरीन ड्राइव रोड़, चैतन्य चौक, स्वर्गद्वार, पुरी, उड़ीसा, 752001)

तो दोस्तों जब भी आप पुरी आएं तो यहां के इस्कॉन गेस्ट हाउस में आप जरूर ठहरिएगा और आप श्रीकृष्णा के भक्त हैं तो हमारी पोस्ट पर जरूर कमेंट करिएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *