Donate us
December 22, 2024

Jain Dharamshala In Ramdevra:रामदेवरा में जैन धर्मशाला और भोजनशाला

0
Jain Dharamshala in Ramdevra- रामदेवरा में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Jain Dharamshala in Ramdevra Rajasthan

राम जी की पूजा सम्पूर्ण राजस्थान, गुजरात समेत अधिकांश भारतीय राज्यों में की जाती हैं। इनके समाधि स्थल रामदेवरा में हर वर्ष भाद्रपद के दिन एक भव्य मेला लगता हैं। जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं, अगर आप रामदेवरा आये है और किसी जैन धर्मशालाओं में ठहरना चाहते है तो यहां जानकारी मिल जाएगी।

1- Jain Tirth Sansthan Ramdevra

Address: RCP Road, Hotel Poonam Palace Road, Ramdeora, Rajasthan-345023.

Rooms in this Dharamshala:

  • Attached Non A/C Room @ Rs.600 + Refundable Deposit Rs.400 = Rs.1000 : Capacity 4 Person
  • Attached A/C Room @ Rs.850 + Refundable Deposit Rs.150 = Rs.1000: Capacity 4 Person

Bhojanshala Timings and rules:

  • Breakfast : 8.00 am to 9.00 am @ Rs.60
  • Lunch : 11.30 pm to 1.30 pm @ Rs.80
  • Dinner : 5.00 pm to As Per Panchang @ Rs.80

2: JAIN DHARMSHALA, Ramdevra

रामदेवरा रेलवे स्टेशन से 1.3 किमी की दूरी पर स्थित इस धर्मशाला में ठहरने की बहुत अच्छी जगह होने के साथ यहां के भोजन और कमरों की व्यवस्था भी बहुत हीं अच्छी हैं।  रूम के साथ हीं अटैच बाथरूम की भी सुविधा हैं। यहां पर जैन समाज को छोड़कर अन्य संप्रदाय के लोगों को अनुमति नहीं हैं। रामदेवरा मंदिर के नजदीक स्थित होने के कारण यहां बड़ी संख्या में यात्री ठहरने के लिए आते हैं।

पता RCP Road, Jaipal Basti, Ramdevra, Rajsthan, 345023.

3-BABO BHALI KARE SHINGHVI JAIN DHARMSHALA–बाबो भली करे सिंघवी जैन धर्मशाला

यहां आपके रहने की अच्छी व्यवस्था होने के साथ वातावरण कुलित कमरों की भी सुविधा मिल जाती हैं। यहां आपको ठहरने की सारी अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध हो जाएगी। यह रेलवे स्टेशन से 650 मीटर दूर हैं, जहां से आप यदि आप रात को आते हैं तो आपको रूकने के लिए कोई ओर धर्मशाला देखने की झंझट नहीं होगी।

पता Jaipal Basti, Ramdevra, Rajsthan, 345023.

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non Ac Room
  • Double Bed
  
2 Bed Ac Room
  • Double Bed
Rs.1,680.00 
2 Bed Ac Room (Season Period)
  • Double Bed
Rs.2,240.00 
4 Bed Non Ac Room
  • Two Double Bed
Rs.1,344.00 
4 Bed Ac Room
  • Two Double Bed
Rs.2,240.00 
4 Bed Ac Room (Season Period)
  • Two Double Bed
Rs.3,360.00

4- SIRSA DHARMSHALA

रामदेवरा मंदिर के समीप रूकने की यह अच्छी धर्मशाला हैं। यहां पार्किंग व्यवस्था होने के साथ ही सभी दूर सीसीटीवी से निगरानी की जाती है। यहां के सारे कर्मचारी प्रशिक्षित और ईमानदार हैं।

पता Jaipal Basti, Ramdevra, Rajsthan, 345023

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed VIP AC Room (First Floor)
  • Double Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.1,680.00 
6 Bed AC Room (Ground Floor)
  • 6 Single Bed
  • Attached Let Bath
Rs.1,120.00 
6 Bed Non AC Room (Non Attached) (Ground Floor)
  • 6 Single Bed
  • Common Let Bath
Rs.784.00 
Cooler Hall (Ground Floor)
  • Only Mattress
  • 50 Person Capacity
  • Common Let Bath
Rs.5,712.00 
Non Ac Hall (First Floor)
  • Only Mattress
  • 50 Person Capacity
  • Common Let Bath
Rs.4,592.00

5-DHUDHERIYA DHARMSHALA–दुधरिया धर्मशाला

रेलवे स्टेशन से 1.3 किलो मीटर दूर स्थित यह एक लग्जरी धर्मशाला है, जहां आपको अच्छी क्वालिटी के Ac और Non Ac रूम मिल जाते हैं। खाने के लिए भी आपको रूम सर्विस मिल जाएगी। चार मंजिला में बनी इस धर्मशाला में आपको गंदगी तो बिल्कुल नहीं दिखाई देगी।

पता Pokaran Road, Ramdevra, Rajsthan, 345023.

तो दोस्तों अगर आप भी रामदेव जी महाराज के दर्शन करने आये हैं, तो हमारी बतायी धर्मशालाओं में रूककर हमें बताएं, कि हमारी पोस्ट आपके कितने काम आयी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.