Donate us
December 21, 2024

Patel Dharamshala Dwarka:द्वारका में स्थित पटेल धर्मशाला और किराया

0
Patel samaj vadi Dwarka- द्वारका में स्थित पटेल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Patel Samaj Vadi Dwarka

द्वारका को भगवान श्रीकृष्ण का नगर कहा जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस नगर को भगवान श्री कृष्ण ने बसाया था, जो आज भी समुंद्र में मौजूद है। द्वारका चार धाम का प्रमुख स्थल होने के साथ सात पवित्र शहरों में गिना जाता हैं। यहां स्थित भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर सात मंजिला होने के साथ इसका शिखर 235 मीटर ऊँचा हैं। इस मंदिर के शिखर पर लगने वाली ध्वजा 84 फुट लंबी होती है। यदि आप अभी द्वारिका में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने आए हैं, तो यहां पर आपको ठहरने की पटेल धर्मशाला की सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

1- लेउवा पटेल समाज धर्मशाला द्वारका

Address: Saurashtra Leuva Patel Samaj Bhavan, Near Bhadkeshwar Temple, Near, Patel Samaj Rd, Dwarka, Gujarat 361335

भडकेश्वर महादेव मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित लेउवा पटेल समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला द्वारिका आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्राम करने की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यह धर्मशाला देखने में किसी 3 सितारा होटल से कम नहीं लगती है और इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी इसी स्तर की है। इस धर्मशाला में आपको सभी प्रकार के अत्याधुनिक तथा लग्जरी सर्विसेस मिलती है। यहां पर आपको चार्जिंग के लिए पर्सनल केबल तथा रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी मिल जाता है। धर्मशाला के प्रत्येक कमरे की अलमारी में आपको पूर्ण सुरक्षा वाला लाॅकर भी उपलब्ध रहता है, जहां आप अपना कीमती सामान रख सकते हैं। आपको AC, Non AC , Simple, dormitory  सभी प्रकार के रूम उपलब्ध हो जाते हैं।

यहां के अटैच बाथरूम में आपको ठंडा और गर्म दोनों तरह का पानी उपलब्ध हो जाता है। बाथरूम के अंदर ही दो वाॅश बेसिन के साथ, एक मिरर भी लगा हुआ है। आपको ऊपर नीचे जाने के लिए लिफ्ट तथा ऑटोमेटिक एलीवेटर (सीढ़ी) लगा हुआ है, जिससे आप बिना मेहनत के किसी भी फ्लोर पर पहुंच सकते हैं। धर्मशाला की लोकेशन द्वारकाधीश मंदिर के द्वार के जस्ट बाहर ही है, जहां आपको आरती समय पर द्वारकाधीश के दर्शन आराम से हो सकते हैं। यहां पर आप को भोजन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी, जो कि शाकाहारी भोजन होता है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Deluxe Room (Only for Saurashtra Leuva Patel Samaj Members)
  • Double Bed
Rs.1,100.00 
2 Bed AC Deluxe Room (Other Samaj Members)
  • Double Bed
Rs.1,500.00 
Dormitory Non AC Hall with 20 Beds
  • 20 Single Beds
  • T.V.
  • Non-Attached Let Bath
Rs.6,000.00 
Dormitory Non AC Hall with 40 Mattresses
  • 40 Person Capacity
  • Only Mattress
  • Non-Attached Let Bath
Rs.8,000.00 
Dormitory Non AC Hall with 20 Mattresses
  • 20 Person Capacity
  • Only Mattress
  • Non-Attached Let Bath
Rs.4,000.00

2- Kadwa Patel Samaj (Near Bhadkeshwar Mahadev Temple)

Address: Patel Samaj Road, Near T.V. Station and Bhadkeshwar Mahadev Temple, Dwarka, Gujarat – 361335.

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Old Building)
  • Double Bed
  • Wardrobe
  • T.V.
Rs.1,568.00 
2 Bed AC Room (only for Kadwa Patel Samaj members)
  • Double Bed
  • Wardrobe
  • T.V.
Rs.1,000.00

तो दोस्तों यदि आप अभी द्वारिकाधीश के दर्शन करने द्वारिका आए हैं, तो यहां पर स्थित लेउवा पटेल समाज की धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.