द्वारका को भगवान श्रीकृष्ण का नगर कहा जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस नगर को भगवान श्री कृष्ण ने बसाया था, जो आज भी समुंद्र में मौजूद है। द्वारका चार धाम का प्रमुख स्थल होने के साथ सात पवित्र शहरों में गिना जाता हैं। यहां स्थित भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर सात मंजिला होने के साथ इसका शिखर 235 मीटर ऊँचा हैं। इस मंदिर के शिखर पर लगने वाली ध्वजा 84 फुट लंबी होती है। यदि आप अभी द्वारिका में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने आए हैं, तो यहां पर आपको ठहरने की पटेल धर्मशाला की सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
भडकेश्वर महादेव मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित लेउवा पटेल समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला द्वारिका आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्राम करने की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यह धर्मशाला देखने में किसी 3 सितारा होटल से कम नहीं लगती है और इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी इसी स्तर की है। इस धर्मशाला में आपको सभी प्रकार के अत्याधुनिक तथा लग्जरी सर्विसेस मिलती है। यहां पर आपको चार्जिंग के लिए पर्सनल केबल तथा रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी मिल जाता है। धर्मशाला के प्रत्येक कमरे की अलमारी में आपको पूर्ण सुरक्षा वाला लाॅकर भी उपलब्ध रहता है, जहां आप अपना कीमती सामान रख सकते हैं। आपको AC, Non AC , Simple, dormitory सभी प्रकार के रूम उपलब्ध हो जाते हैं।
यहां के अटैच बाथरूम में आपको ठंडा और गर्म दोनों तरह का पानी उपलब्ध हो जाता है। बाथरूम के अंदर ही दो वाॅश बेसिन के साथ, एक मिरर भी लगा हुआ है। आपको ऊपर नीचे जाने के लिए लिफ्ट तथा ऑटोमेटिक एलीवेटर (सीढ़ी) लगा हुआ है, जिससे आप बिना मेहनत के किसी भी फ्लोर पर पहुंच सकते हैं। धर्मशाला की लोकेशन द्वारकाधीश मंदिर के द्वार के जस्ट बाहर ही है, जहां आपको आरती समय पर द्वारकाधीश के दर्शन आराम से हो सकते हैं। यहां पर आप को भोजन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी, जो कि शाकाहारी भोजन होता है।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed AC Deluxe Room (Only for Saurashtra Leuva Patel Samaj Members)
Address: Patel Samaj Road, Near T.V. Station and Bhadkeshwar Mahadev Temple, Dwarka, Gujarat – 361335.
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed AC Room (Old Building)
Double Bed
Wardrobe
T.V.
Rs.1,568.00
2 Bed AC Room (only for Kadwa Patel Samaj members)
Double Bed
Wardrobe
T.V.
Rs.1,000.00
तो दोस्तों यदि आप अभी द्वारिकाधीश के दर्शन करने द्वारिका आए हैं, तो यहां पर स्थित लेउवा पटेल समाज की धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.