Donate us
November 21, 2024

Quotes By JRD Tata in Hindi-JRD टाटा के अनमोल विचार

0
Quotes By JRD Tata in Hindi
Share the blog

उनका भारतीय समाज में जबरदस्त योगदान था और उन्हें पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1983 में फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया था. हमने आपकी जानकारी के लिए जेआरडी टाटा Quotes की एक list तैयार की है। इस ब्लॉग में हम इन मुद्दों के बारे में बतायेगे – jrd tata quotes, quotes by jrd tata, ratan tata quotes on life, why is ratan tata an inspiration, jrd tata quotes in hindi, jrd tata thoughts, jrd tata quotes on ethics etc.

Top Quotes of JRD Tata

  1. मैं भारत को आर्थिक महाशक्ति के रूप में देखना नहीं चाहता हूँ, मैं भारत को एक खुशहाल देश के रूप में देखना चाहता हूँ.
  2. ज़िन्दगी को थोड़ा खतरे उठा कर जीना चाहिए.
  3. कभी भी किसी काम की साथ शुरुआत हीनता से ना करें, हमेशा आत्मविश्वास के साथ शुरुआत करें, जब भी कोई काम करें तो ऐसे करें जैसे सब कुछ आप पर ही निर्भर है.
  4. स्टील बनाने की तुलना रोटी बनाने से की जा सकती है, आटे की लोई अगर अच्छी ना हो तो  अच्छी रोटी नहीं बन सकती, फिर चाहे आप उसे सोने के बेलन से बेलें.
  5. बिना गहन विचार और कड़ी मेहनत करे कुछ भी अर्थपूर्ण हासिल नहीं कर सकते हैं.
  6. हमेशा परिपूर्णता का लक्ष्य रखें, तभी आप श्रेष्ठता को प्राप्त करेगें.
  7. अगर आप लोगों का नेतृव करना चाहतें हैं तो आपको स्नेह से नेतृव करना होगा.
  8. साधारण विचारक जो इनकार कर देते हैं, असाधारण विचारक उसका ही इस्तेमाल करते हैं.
  9. पैसा खाद के समान होता है, जब इसका अंबार लगाते हैं तो इससे बद्बु आती है, और फेला दिया जाए तो यह बढ़ता है.
  10. अच्छे मानवीय संबंध ना केवल व्यक्तिगत पुरस्कार दिलाते हैं बल्कि  आपके कारोबार को भी आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं.
  11. अधिकतम कठिनाइयाँ खराब प्रवर्तन, ग़लत प्राथमिकता  और अपरिहार्य लक्ष्य के कारण होती हैं.
  12. साधारण लोगों की भूख खाने के लिए होती है, असाधारण लोगों की भूख सेवा के लिए होती है.
  13. मुझे पैसा कमाने में कभी रुचि नहीं थी, मेरा कोई भी निर्णय इस बात से प्रभावित नहीं होता था कि मुझे इससे पैसा या धन मिलेगा.
  14. भविष्य युवाओं का हैं, हमें ना ही सिर्फ इनपर भरोसा करना चाहिए बल्कि उनको ज़िम्मेदारियों के साथ भरोसा स्वीकार करना होगा, वह अभी भी जोश, ऊर्जा, आशा यहाँ तक कि हीनता से भरे हुए हैं, भले ही यह हमारे लिए दिल तोड़ने वाला हो सकता है, पर हमें हमारी नई पीढ़ी के लिए रास्ता बनाना चाहिए, तब भी जब हमें लगे कि हम चरम पर हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.