कोलकाता भारत की साहित्यिक विरासत और सांस्कृतिक धरोहरों को दर्शाने वाला शहर है। यहां का हावड़ा क्षेत्र पूरे विश्व में बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां बहने वाली हुगली नदी पर जो ब्रिज बना है, उसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं। स्टील की आकर्षक डिजाइन से बने इस पुल की गिनती दुनिया के सबसे लंबे पुलों में की जाती है, जो कि यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यदि आप भी कोलकाता आए हैं, तो यहां ठहरने के लिए मारवाड़ी धर्मशाला को ढुंढ रहें हैं, तो यहां का राजस्थान अतिथि गृह बहुत प्रसिद्ध है, जिसके बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध हैं।
RAJSTHAN GUEST HOUSE –राजस्थान गेस्ट हाउस
कोलकाता के व्यस्त बाजारों में से एक बारा बाजार के व्यस्ततम इलाके में स्थित राजस्थान गेस्ट हाउस आपके ठहरने के लिए वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध कराता है, मारवाड़ी समाज का अधिकांश लोग यहां पर ठहरते हैं। यहां पर डबल बेड वाले एसी रूम का चार्ज 1250 रूपये हैं, तथा डबल बेड वाले सिम्पल रूम आपको 800 रूपये में मिल जाएगा। यहां पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने से आपको रूम का चार्ज कैश में ही देना होगा। यहां की रूम सर्विस सबसे उच्च क्वालिटी की होती है, जो आपकी मदद हेतु 24 घंटे तैयार रहती है। यहां आपको रूम में मनोरंजन के लिए एल ई डी और अपने सामान रखने के लिए एलुमिनियम वाली अलमारी की सुविधा मिल जाती है। बारा बाजार यहां से नजदीक होने से आप आसानी से यहां खरीदारी भी कर सकते हैं।
पता – 19, Zakaria Station, Bara Bazar, Howrah, Kolkata, West Bengal, 700073.
(19, जकारिया स्टेशन, बारा बाजार, हावड़ा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700073.)
RAJSTHAN RESTAURANT –राजस्थान रेस्टोरेंट
आप कहीं घूमने जाओ और वहां मारवाड़ का जायका ना मिलें, तो आपकी यात्रा कुछ अधूरी-अधूरी सी लगती है। कोलकाता में आपको राजस्थान रेस्टोरेंट पर मारवाड़ी का तीखा और चटपटा भोजन उपलब्ध हो जाता है। इसमें 195 रूपये में आपको मटर पनीर, दाल फ्राई, चपाती, मक्का रोटी, अचार, छाछ और पापड़ के साथ डिनर थाली मिल जाती है।
पता – 19, Zakaria Station, Near Burra Masjid, Kolutulla, Howrah Area, Kolkata, West Bengal, 700073.
(19, जकारिया स्टेशन, बुर्रा मस्जिद के पास, कोलुटुल्ला, हावड़ा क्षेत्र, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700073.)
तो दोस्तों यदि आप भी कोलकाता आए हैं और हावड़ा ब्रिज के आसपास हैं, तो यहां के राजस्थान गेस्ट हाउस में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.