देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से नौंवा ज्योतिर्लिंग बैजनाथ धाम स्थित है, जो हिन्दू धर्म का एक प्रमुख स्थल है। यहां शिवरात्रि के समय में श्रृद्धालुओं की बहुत भीड़ रहती है। देवघर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में रावणेश्वर महादेव, बासुकीनाथ मंदिर, बैजू मंदिर, नौलखा मंदिर और प्राकृतिक शांति के लिए नंदन पहाड़ और त्रिकुट पर्वत तथा तपोवन को देखने भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। अगर आप भी देवघर आए हैं, तो यहां आपके ठहरने की मारवाड़ी धर्मशाला की सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
मारवाड़ी काँवर सिंह काँवरिया धर्मशाला देवघर
अगर आप बाबा बैजनाथ के दर्शन करने आए हैं और कोई सस्ती से धर्मशाला ढूंढ रहे हैं तो यह धर्मशाला आपको ₹300 में अच्छे और साधारण रूम उपलब्ध करवा देती है। यदि आप फैमिली के साथ आते हैं, तो आपको बहुत ही कम कीमत पर AC वाले रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं, जहां पर आप 4 से 5 व्यक्ति एक रूम में आसानी से रूक सकते हैं। शिवरात्रि के समय पर यहां ठहरने की बहुत मारामारी रहती हैं, तो आप कोशिश करिएगा कि एडवांस बुकिंग करके हीं यहां आप आएं। आपको यहां के बाथरूम स्वच्छ और अच्छी कंडीशनर वाले मिल जाते हैं, जिनमें नल भी लगे हुए हैं।
मध्यमवर्गीय लोगों के लिए इतनी कम कीमत में यह धर्मशाला सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिससे उन्हें ठहरने के लिए ज्यादा खर्च करने आवश्यकता नहीं होती, बचे हुए रूपयों को वो किसी ओर काम में लगा सकते हैं। अगर आप ठंड के मौसम में नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां पर आपको गर्म पानी के लिए अलग से चार्ज देना होगा। पार्किंग के लिए पर्याप्त क्षेत्र नहीं होने से, आपको पास के ही खुले मैदान में गाड़ी पार्क करने की सुविधा मिल जाएगी।
आप कहीं जाओ और वहां पर घर का भोजन मिल जाए तो बात सोने पर सुहागा हो जाती है। देवघर में आपके रहने का प्रबंध तो हो गया, पर खाने के लिए भी आपको यहां पर मारवाड़ी भोजन मिल जाता है। यहां पर आपको चाय नाश्ते के साथ -साथ मारवाड़ी थाली की सुविधा मिल जाती हैं, जिसमें यहां का दाल तड़का और पनीर मसाला बहुत प्रसिद्ध है।
पता – Gouri Road, At the Corner Of Marwadi Dharmshala, Mansarover Line, Shivganga Muhalla , Deoghar, Jharkhand, 814122.
तो दोस्तों यदि आप अभी बाबा बैजनाथ के दर्शन करने देवघर आए हैं, तो यहां की मारवाड़ी धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.